Charvi Saraf में दिखे COVID-19 के लक्षण, Delhi में Test कराने के लिए भटक रही Actress |वनइंडिया हिंदी

2020-06-13 987

Charvi Saraf pens an open letter after she struggles to get a COVID-19 test done in Delhi. Actress Charvi Saraf penned an open letter sharing her experience of trying to get a COVID test done in Delhi. The actress in her note shared how she has been calling doctors and hospital to get herself checked but all her attempts have been futile as no one is ready to help.

दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर है कि टीवी सीरियल एक्ट्रेस चारवी सराफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इतना ही नहीं कोरोना लक्षण आने के बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली अस्पलातों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा है। चारवी ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जाने के बाद भी उन्हें टेस्टिंग किट नहीं मिल पाई है।

#CharviSaraf #CharviSarafCOVID-19 #COVID-19TestDelhi